इस सुल्‍तान के है नवाबी ठाठ…रोजाना पीता है महंगी शराब, लाखों में बिकते है इसके स्‍पर्म

डेयरी टुडे नेटवर्क,
11 सितंबर 2017,

हरियाणा का एक भैंसे की चर्चा इन दिनों जोरों से है। मुर्रा नस्‍ल के इस भैंसे को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। इस भैंसे का नाम सुल्‍तान है। भैंसा रोजाना महंगी शराब पीता है और सालाना एक करोड़  रुपये तक कमा लेता है। देखने में इतना लम्‍बा चौड़ा और हष्‍ट-पुष्‍ट कि जब ये पुष्कर मेले में भाग लेने गया तो देखने वाले ने इसकी करीब 21 करोड़ की बोली लगाई, लेकिन इसके मालिक ने बेचने से इंकार कर दिया था। आइए जानते है इस सुल्‍तान के नवाबी ठाठ के बारे में….

21 करोड़ है इस भैंसे की कीमत


हरियाणा के कैथल जिले में एक भैंसा है जिसका नाम सुल्तान है। बताते हैं इसकी कीमत 21 करोड़ रुपये तक है। सुल्‍तान के इसके मालिक राम नरेश बेनिवाल का दावा है- ‘मुर्रा नस्ल का सुल्तान दुनिया का सबसे लंबा (6 फीट से ज्यादा) और ऊंचा भैंसा है।’

1700 किलो का भैंसा


भैंसे सुल्तान का वजन 1700 किलो और उम्र करीब 8 साल है। बेनिवाल बताते हैं कि भारत में हुए कई एनिमल कॉन्टेस्ट में सुल्तान विनर रह चुका है। इस नस्ल के मेरे पास 17-18 भैंसे हैं।

35 किलो घास चरता है रोजाना भैंसा

सुल्तान को रोजाना 10 किलो दाना और इतना ही दूध दिया जाता है। रोजाना करीब 35 किलो हरा और सूखा चारा दिया जाता है। सुल्तान सेब और गाजर भी खाता है। सर्दियों में 15 किलो सेब और गर्मियों में 20 किलो गाजर खिलाया जाता है।

अलग अलग ब्रांड की स्‍कॉच और व्हिस्की पीता है सुल्तान


आपको सुनकर थोड़ा आश्‍चर्य होगा, यह भैंसा खाना खाने के बाद स्‍कॉच पीता है। सुबह के नाश्‍ते में सुल्‍तान देशी घी का मलीदा और दूध पीता है। इसके अलावा शाम को खाना खाने से पहले यह 100 मिलीग्राम स्‍कॉच पीता है। यही नहीं दिन के हिसाब से सुल्‍तान को अलग-अलग ब्रांड की स्‍कॉच पिलाई जाती हैं।

सालाना आय एक करोड़ रुपये


सुल्‍तान की कीमत इसलिए ज्‍यादा है। क्‍योंकि उसका स्‍पर्म लाखों में बिकता है, सुल्‍तान सालभर में 30 हजार सीमेन की डोज देता है जो 300 रुपये प्रति डोज पर बिकती है। इस हिसाब से वह सालाना करीब  एक करोड़ रुपये कमा लेता है।

Editor

Recent Posts

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 days ago

केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री ने जारी किए मानक पशु चिकित्सा उपचार दिशानिर्देश (SVTG)

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन…

2 weeks ago

मोदी सरकार ने की 21वीं पशुधन-गणना की शुरुआत, महामारी निधि परियोजना भी लॉन्च की

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2024, केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और…

2 weeks ago