जयपुर, 30 जुलाई 2017,
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि जिहादी ताकतों को कमजोर करना है तो पाकिस्तान के चार टुकड़े होना जरूरी है। शनिवार को जोधपुर पहुंचे स्वामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के चार टुकड़े होने पर ही चीन से हमारे संबंध सुधरेंगे।
स्वामी ने कहा कि यही समय है जब पाकिस्तान को बक्तूनिस्तान, बलूचिस्तान, सिंध और पश्चिमी पंजाब में बांटकर वहां अमन कायम करने का प्रयास किया जा सकता है। स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान में नागरिक प्रशासन और सेना नवाज शरीफ जैसे दब्बू प्रधानमंत्री को पसंद नहीं करती थी। इस कारण उन्हें हटा दिया गया है। उन्हें वहां जेहादी प्रधानमंत्री चाहिए। अब वे ऐसा ही कोई प्रधानमंत्री चुनेंगे।
चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर डॉ. स्वामी ने कहा कि हमें चीन के साथ रिश्ते मजबूत करने होंगे। बिहार के घटनाक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब घर वापस आ गए हैं। हम तो गए नहीं उनके पास। यदि कोई घर वापस आता है तो हम उसका विरोध नहीं करेंगे। अब वह वापस जाने से पहले दस बार सोचेंगे। हम तो मुस्लिम समुदाय से भी यही कहते हैं कि वे घर वापसी कर लें। उनके पूर्वज हिंदू थे। ऐसे में वे भी वापसी कर सकते हैं।
गुजरात के कुछ विधायकों को बेंगलुर में रखने को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बारे में डॉ. स्वामी ने कहा कि विधायकों को पिंजरे में रखा जा रहा है। सब भाजपा में आएंगे। उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा में घास लगी है। इसे खाने के लिए सब आएंगे। उन्हें कैदी बनाकर रखा जा रहा है।
318total visits.