डेयरी टुडे नेटवर्क,
हरदोई(यूपी), 5 जनवरी 2018,
हरदोई में पुलिस और प्रशासन की टीम ने सिंथेटिक दूध के जहरीले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जिले के संडीला इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे नकली दूध बनाने के कई अड्डों पर छापेमारी कर उन्हें बंद कराया और हजारों लीटर सिंथेटिक दूध बरामद किया है।
दरअसल हरदोई जिले में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसके तहत उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह संडीला में नीगंज रोड पर शिवरतन के बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास ग्राम समाज की जमीन पर चल रहे चाय की दुकान को हटाने पहुंचे थे। झाड़ियों के बीच बड़ी सी झोपड़ी में चल रही चाय की दुकान की छानबीन के दौरान पीछे झाड़ियों में बड़ी मात्रा में रिफाइंड ऑइल के खाली पीपे मिले। इस पर चाय की दुकान चला रहे लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र निवासी सरजू प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि आसपास जंगल में कई दूध डेरियां चल रही हैं। वहां यह ऑइल मिलाकर नकली दूध तैयार किया जाता है।
खुलासे के बाद प्रशासन के होश उड़ गए। एसडीएम ने फूड इंस्पेक्टर मनोज वर्मा को मौके पर बुलाया। एक किलोमीटर के दायरे में तीन जगह जंगल में जहरीले दूध का कारोबार किया जा रहा था। टीम ने शिवनगरा मोड़ पर तैयार किए जा रही दूध प्लांट पर छापा मारा। मौके पर ग्लूकोज, ग्लिसरीन, दूध टेस्टिंग करने वाला एल्कॉहॉल पड़ा मिला। शिवनगरा मोड़ पर आटामऊ निवासी दो भाई निजामू और शहाबू नकली दूध का कारोबार कर रहे थे। छापेमारी की खबर मिलते ही दोनों मौके से फरार हो गए। फूड इंस्पेक्टर मनोज वर्मा ने तैयार दूध के नमूने सील किए। वहां करीब 2000 लीटर दूध तैयार रखा था, जिसे एसडीएम ने नष्ट करवा दिया। मौके से 3 बाइक, 3 साइकल और एक पिकअप बरामद की गई है।
इसके बाद टीम ने लुमामऊ मोड़ पर जंगल में चल रही दूध डेरी पर छापा मारा। यहां करीब 1800 लीटर नकली दूध तैयार रखा था, जिसका नमूना सील कर दूध एसडीएम ने नष्ट करा दिया। मौके से रानी खेड़ा निवासी इदरीस को हिरासत में लिया गया और बाइक भी बरामद की गई है। प्रशासन की कार्रवाई के बाद दूध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
3050total visits.
dairy ke sultan …need new story …plz
जल्दी ही डेयरी के सुल्तान में अच्छी स्टोरी मिलेगी, इंतजार करवाने के लिए माफी चाहता हूं- संपादक, डेयरी टुडे