डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2020,
कोरोना महामारी के समय किसानों के सामने अपने खेती-बाड़ी से जुड़े कामों को करना मुश्किल हो गया है। कोई कृषियंत्र अगर खराब हो जाए तो उसकी मरम्मत करानी भी मुश्किल काम बन गया है। ऐसे में किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। टैफे ट्रैक्टर कंपनी ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में किसानों को तीन महीने के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की मुफ्त सेवा देने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों पर कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के प्रभाव को कम करने और फसली मौसम के दौरान किसानों को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से ये निर्णय लिया है। TAFE (ट्रैक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड) ने हाल ही में अपनी सामाजिक पहल (सीएसआर) के तहत, अपने जेफार्म सर्विसेज प्लेटफॉर्म के माध्यम से मुफ्त ट्रैक्टर रेंटल योजना की घोषणा की है, जो अप्रैल 01, 2020 से शुरू हो चुकी है और 90 दिनों यानि तीन महीने की अवधि के लिए चालू रहेगी।
इस पहल के तहत TAFE कंपनी ने कहा है कि वो इन राज्यों में 90 दिनों के लिए कुल लगभग 14,000 ट्रैक्टर और 62,000 अत्याधुनिक कृषि उपकरण रेंटल यानी मुफ्त किराये के आधार पर बिना किसी कीमत या शुल्क के जरूरतमंद छोटे किसानों को देगी। इतना ही नहीं मैसी फर्ग्यूसन, आयशर ट्रैक्टर्स और उपकरणों को किराए पर देने वालों को सीधे कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। इन राज्यों के किसान अपने ऑर्डर जेफार्म सर्विसेज मोबाइल ऐप या टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-4200-100 एवं 1800-2084-242 पर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान राज्यभर में मौजूद कंपनी के क्षेत्र अधिकारियों, डीलर नेटवर्क आदि जैसे विभिन्न माध्यमों से भी अपने ऑर्डर बुक कर सकते हैं।
TAFE की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मल्लिका श्रीनिवासन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि छोटे और सीमांत किसानों पर कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए यह पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत कंपनी ट्रैक्टरों और उपकरणों को किराए पर लेने का खर्च वहन करेगी। उन्होंने आगे कहा, “हमारे पास अच्छा मानसून था और जलस्तर भी अच्छा था। रबी की फसल के लिए संभावनाएं बहुत अच्छी लग रही थीं। उस समय यह दुर्भाग्यपूर्ण समस्या आ गई और सबको प्रभावित कर रही है। तो हम अपनी तरफ से, जो करने की कोशिश कर रहे हैं, वह इस बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर किसानों को सपोर्ट करने का एक अच्छा उपाय है, इससे किसानों को अपनी वर्तमान फसल से अच्छी आय प्राप्त होगी और अगली फसल के लिए समय पर खेत की तैयारी करने में सहायता मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा, “यह योजना 90 दिनों की अवधि के लिए होगी। पहले से ही तमिलनाडु में कंपनी 4,400 ट्रैक्टरों की पेशकश कर चुकी है और 90 दिनों के लिए किराए पर लेने वाले 30 जिलों में 15,000 से अधिक कृषि उपकरण उपलब्ध हैं।”
इधर, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि कोरोना महामारी में किसानों की मदद करने के लिए कुछ ट्रैक्टर कंपनियां भी सामने आई हैं। टैफे ने यूपी सरकार को प्रस्ताव दिया था कि तीन महीने तक लघु और सीमांत किसानों को निशुल्क सेवाएं देंगे। कंपनियों ने बताया कि उनका ओला-उबर की तर्ज पर बनाए गए ग्रुप के माध्यम से कटाई, मड़ाई और बुवाई के लिए संसाधनों को कुछ जिलों में मुफ्त में देंगे, इस प्रस्वात को सरकार ने स्वीकार कर लिया है।” कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा इससे किसानों को बहुत मदद मिलेंगी, कंपनी ने कहा है शुरुआती चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में कंबाइन, हार्वेसिंट मशीन और जो उपकरण है वो देंगी, सरकार ने इस संबंध में इन जिलों के जिला कृषि उपनिदेशक और जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं कि उक्त कंपनियों को सहयोग दिया जाए।”
टैफे कंपनी ने शुरुआत में उत्तर प्रदेश में 3000 ट्रैक्टर और 12000 कृषि उपकरण किसानों के लिए उपलब्ध कराएं हैं। शुरुआत में सुल्तानपुर, फैजाबाद, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, हरदोई, लखनऊ, इलाहाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर जिलों में मुफ्त किराए पर ट्रैक्टर और कृषि यंत्र दिए जा रहे हैं। अगले चरण में यूपी के बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, श्रावस्ती, चंदौली, फतेहपुर, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर और मेरठ शामिल होंगे।
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1354total visits.
One thought on “Good News: किसानों को 3 महीने तक फ्री में किराए पर ट्रैक्टर, कृषि यंत्र देगी TAFE, मिलाएं ये Toll Free नंबर”