गुजरात: बाढ़ से बेहाल हुई डेयरी इंडस्ट्री, अमूल को 70 करोड़ का नुकसान !
डेयरी टुडे नेटवर्क अहमदाबाद, 3 अगस्त 2017 गुजरात के उत्तरी इलाकों में आई बाढ़ ने राज्य के डेयरी उद्योग को भारी नुकसान पहुंचाया है. अमूल से जुड़ी 18 कोऑपरेटिव डेयरियों में एक सबसे बड़ी डेयरी बाढ़ प्रभावित बनासकांठा इलाके में है. इस डेयरी में हर रोज़ 40 लाख लीटर दूध इकट्ठा होता रहा है, लेकिन .....