मोगा: सेमिनार में डेयरी किसानों को दी गई देसी दुधारू गायों की जानकारी
डेयरी टुडे नेटवर्क, मोगा(पंजाब), 14 सितंबर 2017, मोगा के गांव गिल स्थित डेयरी फार्मिंग के प्रति किसानों को उत्साहित करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एक दिवसीय सेमिनार में फिरोजपुर, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, ब¨ठडा और लुधियाना के साहिवाल और देसी गाय पालकों ने भाग लिया। इस मौके पर डायरेक्टर डेयरी विकास .....