मध्य प्रदेश : शहरों से बाहर स्थापित होंगी डेयरी, लीज पर जमीन देगी शिवराज सरकार
डेयरी टुडे नेटवर्क, भोपाल, 4 अक्टूबर 2017, प्रतिपशु 100 वर्गफीट जमीन का होगा आवंटन राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों की डेयरियां शहरी क्षेत्रों से बाहर करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार डेयरी संचालकों प्रति पशु 100 वर्गफीट जमीन मुहैया कराएगी। जमीन आवंटन लॉटरी से हाेगा। इसके बाद डेयरी संचालक को बाजार .....