‘वेरका’ की डेयरी पर छापेमारी, सैकड़ों लीटर नकली दूध और देसी घी बरामद
डेयरी टुडे नेटवर्क, मोगा(पंजाब), 14 अक्टूबर 2017, खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव गाजीयाना में वेरका की डेयरी पर छापेमारी कर वहां से 320 लीटर नकली दूध, नौ किलो नकली देसी घी के अलावा पांच बोतल तेजाब और पांच लीटर हाइड्रोजन (दूध फाड़ने वाला तेजाब) बरामद किया है। अधिकारियों बरामद मिलावटी सामान .....