फिरोजाबाद: दाम नहीं मिलने से गुस्से में दुग्ध उत्पादक, सड़क पर फेंका दूध, प्लांट और डेयरी पर जड़े ताले
डेयरी टुडे नेटवर्क, फिरोजाबाद, 15 दिसंबर 2017, सभी दुग्ध उत्पादक हड़ताल में हमें सहयोग करें। यदि कोई भी दूध लाता या भेजता पाया जाएगा तो दूध फैला दिया जाएगा। जुर्माना भी लगेगा। इसके साथ ही यदि कोई चिलिंग प्लांट और डेयरी संचालक दूध खरीदते या बेचते पाए गए तो उनके टैंकर का बाल्व खोल कर .....