Mother Dairy ने दूध का खरीद मूल्य 10 रुपये/लीटर कम किया, संकट में पशुपालक
डेयरी टुडे नेटवर्क, जयपुर/अजमेर, 16 अप्रैल 2020, कोरोना वायरस (corona virus) महामारी ने डेयरी व्यवसाय (Dairy Business) में लोगों का बहुत नुकसान किया है। कोरोना के चलते लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन से पहले ही पशुपालक परेशानी झेल रहे हैं, वहीं अब उन्हें दिल्ली की मदर डेयरी (Mother Dairy) कंपनी ने भी झटका दिया .....