गुजरात के बाद अब बनास डेयरी यूपी में भी करेगी दुग्ध क्रांति
अहमदाबाद: बनासकांठा के बाबूजी के पास दो एकड़ ही जमीन है. पहले खेती पर पलते थे तब गुजारा मुश्किल था, लेकिन पिछले दस सालों में उन्होंने खेती लगभग बंद करके पशुपालन शुरू किया. आज उनके पास करीब 19 गायें हैं. अब खेतों में भी सिर्फ गाय और भैंसों के लिए चारा ही उगाते हैं. आखिर .....