बागपत : नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, लाखों रुपये का घी बरामद
बड़ौत(बागपत), 18 अगस्त 2017 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बड़ौत के बिजरौल रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग के नजदीक खुशी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से चल रही देसी घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा लगाकर भारी मात्रा में नकली घी बनाने का सामान, रेपर आदि सील किए और नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। सहायक खाद्य .....