करनाल: डेयरी खोलकर कायम की मिसाल, रोजाना होता है 450 लीटर दूध का उत्पादन
करनाल(हरियाणा), 10 अगस्त 2017, कृषि और पशुपालन को एक साथ व्यवसाय के रूप में अपनाकर करनाल जिले के गांव नलीखुर्द के रहने वाले 12वीं पास किसान रवि खोखर ने आज इस क्षेत्र में अपना एक अलग ही स्थान बना लिया है। रवि की पढ़ाई में ज्यादा रुचि नहीं थी। लेकिन कृषि और पशुपालन के क्षेत्र .....