सुधा डेयरी का दूध बिहार से नेपाल जाएगा, रोजाना 1 लाख लीटर दूध की सप्लाई
डेयरी टुडे नेटवर्क, समस्तीपुर/पटना, 27 सितंबर 2019, बिहार की सुधा डेयरी के दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट की मांग देश के दूसरे राज्यों के अलावा नेपाल में भी बहुत है। सुधा डेयरी और नेपाल के गव्य विकास निगम के बीच एक समझौता हुआ है, इसके तहत रोजना करीब 1 लाख लीटर दूध बिहार से नेपाल .....