जानिए के एक ऐसे गांव के बारे में जहां हर दरवाजे पर बंधी है गाय, बह रही दूध की धारा
डेयरी टुडे डेस्क, रांची, 4 सितंबर 2017, झारखंड की राजधानी रांची से करीब 22 किलोमीटर दूर इटकी का दरहाटांड़ गांव आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मिसाल बन गया है। दरहाटांड़ का नागपुरी भाषा में शाब्दिक अर्थ है- भूतों का बसेरा। नाम से ही स्पष्ट है कि यह गांव रूढ़िवादी व्यवस्था में विश्वास करता .....