शिमला मिर्च की खेती का बड़ा केंद्र बना यमुनानगर का राझेड़ी, प्रति एकड़ 2 से 4 लाख तक कमाई
डेयरी टुडे नेटवर्क, यमुनानगर(हरियाणा), 16 अप्रैल 2018, यमुनानगर के राझेड़ी के किसानों ने सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। गांव में 400 एकड़ में शिमला मिर्च की किसान खेती कर रहे हैं। गांव में कोलकाता, बरेली, सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली, देहरादून, अमृतसर व राजस्थान के बड़े शहरों से व्यापारी पहुंचते .....