तीन साल में दुग्ध के मामले में आत्मनिर्भर होगा झारखंड-रंधीर सिंह
डेयरी टुडे डेस्क, रांची, 15 सितंबर 2017, झारखंड के कृषि,पशुपालन व सहकारिता मंत्री रंधीर कुमार सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार एनडीडीबी, बैफ व पशुपालकों के सहयोग से राज्य में दूध उत्पादन बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं. अगर यह रणनीति सफल रही, तो वर्ष 2020 तक बिहार से सुधा का दूध झारखंड अाना .....