छत्तीसगढ़ : बलोद में शुरू होगा आधुनिक मिल्क प्लांट, मिलावटी दूध को तत्काल रिजेक्ट करेगी मशीन
डेयरी टुडे नेटवर्क, रायपुर, छत्तीसगढ़, 23 मई 2018 छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में स्थापित पहले दूध संयंत्र का उद्घाटन पांच जून को मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह करने वाले हैं। इस संयंत्र में पुणे से लाकर 64 लाख की मशीनों की स्थापना की गई है, ये मशीनें बता देंगी कि दूध में कितना पानी है और .....