24400 पशुओं को गलघोटू की वेक्सीन लगाई
कलानौर, गुरदासपुर(पंजाब)। 11 जुलाई 2017 पशुपालन विभाग की हिदायतों पर पशुओं को गलघोटू की बीमारी से बचाने के लिए सीमावर्ती ब्लाक कलानौर के अधीन पड़ते विभिन्न पशु डिस्पेंसरियों के कर्मियों के सहयोग से 24400 पशुओं को गलघोटू की वेक्सीन लगाई गई। वेटनरी अधिकारी सुभाष मल्होत्रा ने बताया कि बरसाती मौसम के दौरान पशुओं को गलघोटू .....