पौष्टिक हाइड्रोपोनिक्स चारे से बढ़ाएं दुग्ध उत्पादन, हफ्तेभर में घर पर करें तैयार
डेयरी टुडे डेस्क 28 सितंबर 2017, वैज्ञानिकों ने एेसा चारा उगाया है, जिसे खाकर पशु 15 से 20 फीसदी तक ज्यादा दूध देने लगेंगे। इस विधि को हाइड्रोपोनिक्स कहते हैं। इसे अपनाकर कम लागत में चारा तैयार किया जा सकता है। पशुओं की अच्छी नस्ल होने के बाद भी उत्पादन कम रह जाता है। पशुओं .....