बिहार: 50 हजार युवाओं को डेयरी फार्मिंग से जोड़ने का लक्ष्य
पटना, 17 जुलाई 2017 बिहार राज्य के तीसरे कृषि रोडमैप (2017-22) में पशुपालन उसमें भी खासकर दुग्ध उत्पादन पर फोकस किया गया है. अगले पांच साल में दूध उत्पादन को करीब दोगुना करने का लक्ष्य है. साथ ही दूध उत्पादन से बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जायेगा ताकि उनको आमदनी का साधन मिल सके. पांच साल .....