इलाहाबाद: बंद होगी देश की पहली आर्मी डेयरी, कर्मचारियों में गुस्सा
डेयरी टुडे नेटवर्क इलाहाबाद, 14 अगस्त 2017, केंद्र सरकार ने देशभर में मौजूद सेना के 39 डेयरी फार्म बंद करने का फरमान सुनाया है। अगले तीन महीनों में इन सभी डेयरी फार्मों को बंद करना है। इसी आदेश के तहत इलाहाबाद में जवानों को शुद्ध दूध मुहैया कराने वाली देश की पहली आर्मी डेयरी भी बंद .....