Categories: रोजगार

कानपुर में डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग का मौका, 13 नवंबर से शुरू होगा कोर्स

डेयरी टुडे नेटवर्क,
कानपुर, 9 नवंबर 2017,

उत्तर प्रदेश की अग्रणी डेयरी कंपनी टेस्टी डेयरी स्पेशियलिटीज लिमिटेड की तरफ से आगामी 13 नवंबर को कानपुर में डेयरी फार्म ट्रेनिंग का शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया जा रहा है। टेस्टी डेयरी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल मेहरा ने बताया कि इस कोर्स में डेयरी फार्मिंग के पेशे में आने के इच्छुक लोगों को फार्म मैनेजमेंट, पशुओं का चयन, पशुओं की देखभाल, दूध की मार्केटिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी और इस क्षेत्र की संभावनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। पांच दिनों के इस ट्रेनिंग कोर्स के  लिए कंपनी की तरफ से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं इसमें बड़ी संख्या में देशभर से लोगों ने अपना पंजीकरण भी कराया है।

श्री मेहरा ने बताया कि इस मौके पर कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में टेस्टी डेरी और नीदरलैंड की कंपनी PUM के बीच भारत में डेयरी किसानों और कारोबारियों  के बीच जानकारी उपलब्ध कराने के लिए  INDUCED यानी Indo Dutch Centre of Excellence in Dairying का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान नीदरलैंड्स के राजदूत अलफोंसस स्टोइलिंगा की मौजूदगी में टेस्टी डेयरी और PUM के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस मौके पर PUM के सीईओ जॉन वान डी ग्रोंडेन, यूपी सरकार में डेयरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर एम बोबडे भी मौजूद रहेंगे।

श्री मेहरा ने बताया कि 13 नवंबर से शुरू होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए डेयरी सेक्टर के तमाम विशेषज्ञों को लेक्चर देने के लिए बुलाया गया है। साथ ही कोर्स में हिस्सा लेने वालों को डेयरी फार्म और डेयरी प्लांट की विजिट भी कराया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस  कोर्स में डेयरी फार्मिग सेक्टर से जुड़ा कोई भी शख्स हिस्सा ले सकता है। रजिस्ट्रेशन कैसे होगा और कितनी फीस होगी इसकी जानकारी https://www.townscript.com/e/short-term-modular-course-on-dairy-farm-management-142034 लिंक पर जाकर मिल सकती है।

Editor

View Comments

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

3 weeks ago