संगठित क्षेत्र में दूध का पूर्ण ‘फार्टिफिकेशन’ जल्द होगा : टाटा ट्रस्ट

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2017, (पीटीआई)

टाटा ट्रस्ट्स को उम्मीद है कि वह दूध को सूक्ष्म पौष्टिक तत्वों के मिश्रण के जरिए प्रामाणिक रूप से अधिक पौष्टिक एवं गुणकारी बनाने के सरकार के कार्यक्रम के तहत समूचे संगठित क्षेत्र बेचे जाने वाले दूध को इस कार्यक्रम के तहत लागने में अपने अभियान को छह से नौ महीने में ही पूरा कर लेगा। दूध को विटामिन ए और डी आदि से अधिक पौष्टिक बनाने के कार्यक्रम में सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे टाटा समूह के इस न्यास ने पहले इसके लिए कई वर्ष का समय तय कर रखा था।

ट्रस्ट ने केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और कई राज्यों की सहकारिकताओं के साथ दूध में माइक्रो न्यूट्रिएंट विशेषरूप से विटामिन ए और विटानिम डी जोड़ने के लिए हाथ मिलाया है।

टाटा ट्रस्ट्स के वरिष्ठ सलाहकार (पोषण) राजन शंकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि डेयरी सहकारिकताओं के जरिये यह काम काफी हद तक छह से नौ महीने में पूरा हो जाएगा।’’ टाटा समूह के संस्थापकों द्वारा स्थापित इस परमार्थ निकाय ने इससे पहले संगठित क्षेत्र के 50 प्रतिशत दूध को 2019 तक फॉर्टिफिकेशन के दायरे में लाने का लक्ष्य रखा था। उनसे पूछा गया था कि संगठित क्षेत्र में दूध को बेहतर और पोषक बनाने का काम कब तक पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल संगठित क्षेत्र में दूध का फॉर्टिफिकेशन अभी 25 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2015-16 में देश का कुल दूध उत्पादन 15.55 करोड़ टन रहा। इसमें से 18 से 20 प्रतिशत दूध संगठित क्षेत्र से आया। शेष दूध लघु और सीमान्त किसानों से आया। शंकर ने कहा कि संगठित क्षेत्र में दूध को और पोषक करने के काम में तमिलनाडु, कर्नाटक और मध्यप्रदेश की डेयरी सहकारिताओं में सहमति बनने के बाद तेजी आई है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

3 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

3 weeks ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

4 weeks ago