डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 20 जनवरी 2023,
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि डब्ल्यूएचओ ने सरकार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर दूध और दूध उत्पादों में मिलावट की फौरन जांच नहीं की गई, तो 2025 तक 87 प्रतिशत लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे। केंद्र सरकार ने गुरुवार को इन मीडिया रिपोर्ट को ‘झूठा’ करार दिया है।
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सरकार उपभोक्ताओं को सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता वाले दूध की आपूर्ति के लिए हर संभव कदम उठा रही है। मंत्रालय ने कहा, “पशुपालन और डेयरी विभाग के संज्ञान में आया है कि भारत सरकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक सलाह के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा गया है कि अगर दूध और दूध के उत्पादों में मिलावट की तुरंत जांच नहीं की गई, तो 87 फीयदी नागरिक पीड़ित होंगे। साल 2025 तक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाएंगे।”
इसमें कहा गया है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के परामर्श से विभाग में इस मुद्दे की पहले ही जांच की जा चुकी है। बयान में कहा गया है कि भारत में WHO के कंट्री ऑफिस ने FSSAI से साफ तौर पर कहा कि WHO द्वारा भारत सरकार को ऐसी सलाह जारी नहीं की गई है।
मंत्रालय ने आगे कहा, इस तरह की झूठी सूचनाओं से उपभोक्ताओं में बेवजह घबराहट पैदा होती है। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने कहा, सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर इस तरह की झूठी खबरों को तूल नहीं देना चाहिए। पशुपालन और डेयरी विभाग और FSSAI देश भर में उपभोक्ताओं को सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता वाले दूध की आपूर्ति में सहायता के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…