डेयरी टुडे नेटवर्क
नई दिल्ली, 4 अप्रैल 2020,
कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों को दूध, सब्जी और दूसरे डेयरी प्रोडक्ट की कोई किल्लत नहीं हो, इसके लिए देश की प्रमुख डेयरी कंपनी Mother Dairy ने विशेष इंतजाम किए हैं। मदर डेयरी ने अस्थाई कियोस्क खोलना शुरू कर दिए हैं। इस समय दिल्ली एनसीआर में कंपनी ने 25 कियोस्क खोले हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि यदि लोगों की तरफ से और मांग आएगी तो और कियोस्क खोल दिया जाएंगे।
Mother Dairy के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न आरडब्ल्यूए संगठनों और स्थानीय लोगों ने मदर डेयरी से कंपनी उत्पाद मुहैया करवाने के लिए बूथ बनाने का आग्रह किया था। इस पर कंपनी ने त्वरित कार्रवाई की है। कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन में हम लोगों को सामान पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि वह अपनी पूरी क्षमता से दूध उपलब्ध करा रही है। इस समयलगभग 30 लाख लीटर प्रति दिन दूध की बिक्री 850 बूथों और लगभग 30 हजार रिटेल दुकानों के नेटवर्क के माध्यम से कर रही है। लॉकडाउन के बाद से, मदर डेयरी अपने ऑपरेटिंग बूथों पर दूध और दूध उत्पादों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के तथा एक निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला बनाए रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
Mother Dairy is with you at this difficult time.If you want to put up a Kiosk within your society premises, please DM us with this form
1. Name of person
2. Exact location / society name address
3. Availability of minimum 3×3 sq mtr space with permission by society
4. Phone no.— Mother Dairy (@MotherDairyMilk) March 27, 2020
लोगों को आसानी से दूध उपलब्ध कराने के लिए मदर डेयरी ने 25 अस्थाई कियोस्क खोले गए हैं. आइए आपको बता दें कि मदर डेयरी ने किन इलाकों में ये कियोस्क खोले हैं-
दिल्ली- अरावली आरडब्ल्यूए अलकनंदा, मुनिरका विहार, बी-ब्लाकऔर ई-ब्लाक वसंत कुंज, आर्मी कैंटोंनमेंट एरिया वसंत कुंज
गुरूग्राम- न्यू टाउन हाईटस-सेक्टर 90, आर्किड अपार्टमेंट-सेक्टर 49,तत्वन अपार्टमेंट-सेक्टर 48, विक्टरी वैली सेक्टर- 67
नोएडा- आम्रपाली जोडिएक सेक्टर-120, महागुन मार्डन सेक्टर-78,आम्रपाली सिलिकान सिटी सेक्टर-76, आम्रपाली प्लैटिनमसेक्टर-119, आम्रपाली सफायर सेक्टर-45, आम्रपाली प्रिंसिलीसेक्टर-76, गौर सिटी वन, ग्रेटर नोएडा, अंतरिक्ष गोल्फ व्यूं टूसेक्टर-78, हाइडे पार्क सेक्टर-78, धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर-11, जेएम आरकेड सेक्टर-76, अरिहंत गार्डेन ग्रेटर नोएडा, लोटसबुल्वयार्ड सेक्टर-100, एग्जोटिका फे्रस्को सेक्टर 137
गाजियाबाद- पाश्र्वनाथ रेगालिया जीटी रोड, भारत सिटी फेज वन लोनी
निवेदन:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
1660total visits.
One thought on “लॉकडाउन में नहीं होगी दूध की किल्लत, मदर डेयरी ने इन इलाकों में खोले 25 अस्थाई कियोस्क”