कब रुकेंगे रेल हादसे?, अब नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे

डेयरी टुडे डेस्क
तितवाला (महाराष्ट्र) 29 अगस्त 2017,

महाराष्ट्र में मंगलवार सुबह रेल हादसा हुआ है. महाराष्ट्र के टिटवाला में नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. रेलवे ने इस हादसे में इंजन के अलावा 7 डिब्बे के पटरी से उतरने की पुष्टि की है. ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रूट प्रभावित हुआ है, जिससे कई लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है.

सेंट्रल रेलवे की ओर से बयान में कहा गया है कि हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. रेलवे की ओर से मौके पर बसें और डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है. इनके अलावा रेलवे के सीनियर अधिकारियों भी मौके पर पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में लगातार कई बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि पीएम मोदी ने प्रभु को अभी इंतजार करने को कहा था.

423total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें