डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 6 जून 2020,
एक बहुत ही अजीब से घटनाक्रम में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल के ऑफीसियल ट्विटर एकाउंट (@Amul_coop) को कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया। दरअसल अमूल ने 3 जून, 2020 को अपने ट्वीटर एकाउंट पर एक ट्वीट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान के तहत मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने और ड्रैगन को बाहर (Exit the Dragon?) करने यानि चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की बात कही गई थी।
अमूल के इस ट्वीट पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और अमूल की पहल का स्वागत किया था।
हालांकि कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में ये आशंका भी जताई थी कि अमूल के इस ट्वीट के लिए ट्विटर कार्रवाई कर सकता है।
और ये आशंका सही साबित हुई। 5 जून को सुबह ट्विटर ने अमूल के ट्वीटर एकाउंट पर अस्थाई तौर पर प्रतिबंध लगा दिया। ट्वीटर की तरफ से मैसेज दिखाई दिया, उस पर लिखा था कि आपके एकाउंट से कुछ असामान्य गतिविधि दर्ज की गई है।
लेकिन इस पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्वीटर की इस हरकत को गलत बताया। लोगों का कहना था कि अपने देश की बात करने पर ट्वीटर एकाउंट प्रतिबंधित करने की कार्रवाई उचित नहीं है।
यहां तक कि देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल डेयरी (GCMMF ) के प्रबंध निदेशक डॉ. आर एस सोढ़ी ने भी इस पर आश्चर्य जताया है। हालांकि कुछ देर बाद ही अमूल के ट्विटर एकाउंट से अस्थाई प्रतिबंध हटा लिया गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अमूल के एमडी आर एस सोढ़ी ने कहा, “हमने ट्विटर से पूछा है कि इस तरह की कार्रवाई करने से पहले उन्हें इसके बारे में क्यों नहीं बताया गया। उन्हें इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने से पहले सूचित करना चाहिए था। ”
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद ट्विटर इंडिया का बयान आया है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि किसी कैंपेन या कार्टून की वजह से अमूल का अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया था। इसकी असली वजह सिक्योरिटी थी। आमतौर पर ट्विटर प्रत्येक कुछ दिनों पर सिक्योरिटी चेकअप करता है। इस दौरान यूजर्स से लॉगिन वेरिफिकेशन कोड मांगे जाते हैं और एक लंबे समय के बाद भी वेरिफिकेशन कोड नहीं मिलने के बाद अकाउंट को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया जाता है।
ट्विटर ने साफ तौर पर कहा है कि अकाउंट का सस्पेंशन कंटेंट की वजह से नहीं हुआ था। ट्विटर ने यह भी कहा है कि अकाउंट को ना तो सस्पेंड किया गया था और ना ही बैन किया गया था।
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…