हल्द्वानी, 5 अगस्त 2017
उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन में चेयरमैन पद पर हुए फेरबदल के बाद अब यूसीडीएफ में चल रही कांग्रेस के जमाने की योजनाओं को नया रूप देने में लगी है। दुग्ध उत्पादकों के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शुरू की गई दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना को अब भाजपा अपने रंग में रंगेगी। पूर्व में इस योजना को बंद करने का संकेत दे चुके विभागीय मंत्री ने इस योजना को दोबारा शुरू करने को हरी झंडी दिखा दी है।
दोबार शुरू होगी दुग्ध प्रोत्साहन योजना-धन सिंह रावत
प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए वर्ष 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति लीटर दूध पर चार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन जून 2016 के बाद योजना के तहत दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली तकरीबन दस करोड़ की धनराशि का भुगतान नहीं किया गया। सत्ता बदलने के बाद वर्तमान भाजपा सरकार ने भी पिछला बकाया देने से हाथ खड़े कर लिए। यूसीडीएफ में कांग्रेस समर्थक चेयरमैन अर्जुन सिंह रौतेला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद भाजपा समर्थक राजवीर सिंह फेडरेशन के नए चेयरमैन बने। उनके चेयरमैन बनने के बाद देहरादून में हुई डेयरी विभाग की पहली समीक्षा बैठक में डेयरी विकास राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दोबारा प्रोत्साहन योजना लागू करने की घोषणा की, जबकि पिछले बकाए पर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हुई है।
दुग्ध समितियों में लगेगी डाटा प्रोसेसिंग और मिल्क कलेक्शन यूनिट
इसी तरह नैनीताल, उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिले में प्राथमिक स्तर की सहकारी दुग्ध समितियों में डाटा प्रोसेसिंग मिल्क कलेक्शन यूनिट लगाए जाने का काम पूर्ववर्ती सरकार में शुरू किया गया। समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री ने इस योजना को भी दोबारा शुरू करने की घोषणा की, जबकि यह योजना पहले से ही चल रही है। दुग्ध समितियों के सचिवों को मानदेय देने की योजना भी पिछली सरकार में शुरू की गई। सिर्फ इतना ही नहीं कांग्रेस के समय शुरू की गई गंगा गाय योजना के तहत दूसरे प्रदेशों से तीन साल में उन्नत नस्ल के दस हजार दुधारू पशु खरीदने का लक्ष्य रखा गया। इस योजना को भी भाजपा सरकार ने ओवरटेक कर लिया। यूसीडीएफ में पिछली सरकार की योजनाओं को पूरी तरह भाजपा अपने रंग में रंगने की तैयारी में है। यूसीडीएफ के चेयरमैन राजवीर सिंह का कहना है कि कांग्रेस सरकार में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना तो शुरू की गई, लेकिन इसके लिए बजट की व्यवस्था नहीं की गई, अब इसे प्रॉपर तरीके से चलाने के लिए बजट की व्यवस्था की जाएगी, जिससे दुग्ध उत्पादकों को दिक्कतें न हो।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
View Comments
Hello,
I want to start dairy farm work at my village in almora so how can I start and where can I sale the milk?
सर मैं चमोली जिले से हूं और मैं दुग्ध उत्पादन करना चाहता हूं सर मुझे इसकी डिटेल बताने की कृपा करें
I want start dairy farming in Uttarakhand Pauri Garhwal. Kindly give me full details for Starting this.
sir my name is Shivom Uniyal I have lot land in uttarkashi. so tell me the proess and govt schme like loan regards..
I want start dairy farming in Rudraprayag. Kindly give me full details.