डेयरी टुडे नेटवर्क,
उदयपुर, 9 सितंबर 2017,
आज के हालात में देश में खेती-किसानी सबसे कम प्रॉफिट वाला क्षेत्र बनता जा रहा है। लेकिन इसी दौरान राजस्थान के उदयपुर में रहने वाला एक किसान खेती से लाखों की कमाई कर रहा है। उदयपुर के मेनार में रहने वाले मांगीलाल सिंहावत के पास 110 बीघा (25एकड़) पैतृक जमीन है। इसी के जरिए से मांगीलाल हर महीने दो लाख रुपये कमा रहे हैं। इतना ही नहीं, वे लगातार इनकम टैक्स भी जमा करते हैं।
मांगीलाल पहले पारंपरिक तरीके से खेती करते थे लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं मिलता था। उन्हें कई महीनों तक घाटा हुआ। राष्ट्रीय उद्यान मिशन के तहत मांगीलाल ने अपने खेत में अमरूद, नींबू और अनार आदि उगाना शुरू किया।
इन तीनों से ही मांगीलाल प्रति वर्ष तकरीबन 13.50 लाख रुपये कमा लेने लगे हैं। इसके अलावा भी वे कई और फलों, सब्जियों की खेती करते हैं और उससे भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
एक और किसान कमाता था 22 लाख रुपये
एक रिपोर्ट के अनुसार, डोड्डबल्लापुर के रहने वाले 51 साल के एच सदानंद ने अपनी 2.1 एकड़ जमीन से हर साल 22 लाख रुपये तक कमा कर दिखाए थे। वे पारंपरिक खेती को छोड़कर नए तरीकों से खेती कर रहे थे। सदानंद खेत में 30 से अधिक फसल उगाते थे, जिसमें टमाटर, सुपारी आदि शामिल हैं। शानदार आय के चलते उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सम्मानित भी किया था।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…