उज्जैन: दूध में पानी और देसी घी में मिला वनस्पति ऑयल, 25-25 हजार का लगा जुर्माना

उज्जैन, 2 अगस्त 2017,

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। पिछले दिनों उज्जैन में जांच के दौरान एक डेयरी संचालक के यहां से लिए दूध के सैंपल में तय मात्रा से कम फैट पाया गया था वहीं एक अन्य व्यापारी के यहां से लिए घी के सैम्पल में वनस्पति पाया था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने संचालकों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में प्रकरण लगाया, जहां से डेयरी संचालक व अन्य व्यापारी पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एक माह में यह राशि जमा करनी होगी, नहीं तो वसूली की कार्रवाई होगी।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इंदौर रोड स्थित सांई फूड्स डेयरी से पिछले दिनों दूध का सैम्पल लिया था। जिसे राज्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा था। फूड सेफ्टी अधिकारी शैलेष कुमार गुप्ता व बीएस देवलिया ने बताया जांच रिपोर्ट में दूध में फैट कम पाया गया। उसके बाद खाद्य विभाग ने डेयरी संचालक को नोटिस जारी किया और प्रकरण एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी की कोर्ट में लगाया। न्यायालय ने दोनों पक्ष को सुना। उसके बाद फैसला दिया, जिसमें डेयरी संचालक होतचंद कलवानी पर 25 हजार रुपए का जुर्माना किया है। यह राशि संचालक को जमा करने के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा सांवलिया प्रोविजन से देसी घी का सेंपल लिया था। जांच में पाया गया कि घी में मिल्क फेड के अलावा अन्य फेड मिलाकर बेचा जा रहा था। जो कि वनस्पति हो सकता है। इसके संचालक के खिलाफ भी 25 हजार का जुर्माना एडीएम कोर्ट ने किया है। वहीं आगर रोड स्थित उद्योगपुरी में संचालित एलाइड इंडस्ट्रीज से चीज का सेंपल लिया गया था, जो कि जांच में मिस ब्रांडेड यानी उसके लेवल पर उपभोक्ता हित की पर्याप्त जानकारी नहीं थी। यह प्रकरण भी एडीएम कोर्ट में लगाया था। जिसमें कोर्ट ने संचालक राजेंद्र जैन पर 75 हजार का जुर्माना किया है। एक माह में व्यापारी को जुर्माने की राशि जमा करना होगी। तय समयावधि में राशि जमा नहीं करवाई तो वसूली की कार्रवाई होगी। लाइसेंस निलंबित भी किया जा सकता है।
साभार-दैनिक भास्कर

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

3 days ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

5 days ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

6 days ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 week ago

हरियाणा के डेयरी किसान गुरुमेश बने मिसाल, डेयरी फार्म से हर महीने 15 लाख की कमाई

डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…

3 weeks ago