नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2023
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला 14 अप्रैल को नई दिल्ली में के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ‘पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता’ परियोजना का शुभारंभ करेंगे
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला कल नई दिल्ली में ‘पशु महामारी तैयारी पहल’ और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित नेशनल वन हेल्थ मिशन के तहत ‘पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता’ परियोजना का शुभारंभ करेंगे। पशुपालन और डेयरी विभाग ने विश्व बैंक के साथ पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता के लिए एक सहयोगी परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य दृष्टिकोण का उपयोग करके पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली के लिए एक सशक्त पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है।
मंत्रालय के मुताबिक परियोजना का लक्ष्य इसमें शामिल पांच राज्यों के 151 जिलों को कवर करना है। यह परियोजना 75 जिलों और क्षेत्रीय प्रयोगशालाओं का उन्नयन तथा तीन सौ पशु चिकित्सालयों और औषधालयों का विकास करेगी। इसके तहत नौ हजार अर्ध-पशु चिकित्सकों और नैदानिक पेशेवरों तथा साढ़े पांच हजार पशु चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
184total visits.