नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 27 अप्रैल 2023,
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर डेयरी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने डेयरी क्षेत्र में एनडीडीबी के प्रयासों की सराहना की और नई सहकारी समितियों के गठन के लिए एनडीडीबी का मार्गदर्शन किया
एनडीडीबी दिल्ली कार्यालय में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के आगमन पर अध्यक्ष एनडीडीबी श्री @ShahMeenesh ने उनका स्वागत किया और एनडीडीबी तथा इसकी सहायक संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही किसानोन्मुख गतिविधियों पर प्रस्तुतीकरण दिया pic.twitter.com/BiNXrrLHX1
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) April 28, 2023
बैठक के दौरान एनडीडीबी के अध्यक्ष मीनेश शाह ने एनडीडीबी तथा इसकी सहायक संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही किसानोन्मुख गतिविधियों पर प्रस्तुतीकरण दिया।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने एनडीडीबी के निदेशक मंडल से विस्तृत चर्चा की और डेयरी क्षेत्र में एनडीडीबी के प्रयासों की सराहना की। उन्होनें एनडीडीबी को नयी सहकारी समितियों के गठन के लिए मार्गदर्शन दिया pic.twitter.com/q6MnM0DPYV
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) April 28, 2023
— National Dairy Development Board (@NDDB_Coop) April 29, 2023
669total visits.