डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 8 सितंबर, 2021,
केन्द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परषोत्तम रुपाला ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री रुपाला ने यूपी में पशुपालन और डेयरी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की। बैठक में पशुपालन तथा डेयरी से संबन्धित प्रस्तावों पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने राज्य में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा की।
Chaired review meeting of Animal Husbandry Dept of UP State along with MoSs @drsanjeevbalyan Ji & @Murugan_MoS Ji, UP State AHD Minister Shri Laxmi Narayan Chaudhary Ji and discussed the progress made in the implementation of animal husbandry & dairy schemes in the state. pic.twitter.com/tC7vJMjSZq
— Parshottam Rupala (@PRupala) September 7, 2021
समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री रुपाला ने जोर दिया कि ब्रीडर फार्म उद्यमों और चारा क्षेत्र से जुड़े उद्यमों की योजनाओं से पशु, डेयरी, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, सुअर इत्यादि के पशुपालक किसानों से लेकर पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वालों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी। बेरोजगार युवाओं के लिए अधिक अवसर पैदा होने से ग्रामीण उद्यमिता को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यूपी के डेयरी और पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को मौजूदा पशु बीमा का और विस्तार करने तथा पशु पालक किसानों के लिए अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को बढ़ावा देने की सलाह दी।
Emphasised upon that the schemes on breeder farm and fodder entrepreneurs will help in creating rural Entrepreneurship.
Advised AHD Minister, UP to further expand the existing Pashu Bima and to promote Kisan Credit card (KCC) for livestock farmers on a campaign mode.
— Parshottam Rupala (@PRupala) September 7, 2021
उन्होंने पशुओं और पोल्ट्री (मुर्गियों) को रोगों से बचाने के लिए उनमें रोग निरोधी टीकाकरण करने, पशु चिकित्सा सेवाओं में क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने, पशु रोगों पर निगरानी बनाए रखने और पशु चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने तथा किसानों के घर पर ही पशुओं से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए देश में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की स्थापना पर जोर दिया। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री श्री रुपाला ने कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार को राज्य में पशुधन क्षेत्र को और तेजी से विकसित करने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
To encourage the well-being of livestock and to reduce the risk, byprophylactic vaccination & veterinary infrastructure will be in force this year through mobile veterinary units in Uttar Pradesh to deliver animal health services at farmers’ doorstep.
📖 https://t.co/YSFK369VYu pic.twitter.com/idA3WwHR91— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) September 7, 2021
समीक्षा बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और डॉ. एल. मुरुगन, पशुपालन और डेयरी सचिव अतुल चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव वर्षा जोशी के साथ-साथ दोनों केंद्र और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
1107total visits.
Good Great work by you Sirji