डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून, 10 नवंबर 2017,
उत्ताखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बीएससी कृषि एवं उद्यान को व्यवसायिक डिग्री कोर्स घोषित कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार भी इन विषयों के व्यावसायिक कोर्स शुरू करेगी।
गुरुवार को एक बयान जारी कर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए सतत प्रयासरत है। किसान अपने उत्पादों की पैकेजिंग करा सकेंगे इसके लिए कुमाऊं मंडल के रामगढ़ व कोटबाग एवं गढ़वाल मंडल के हर्षिल, सेरा, झाला, लाखामंडल और आगराखाल में कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन कलेक्शन सेंटरों में किसान सेब, नाशपाती, आड़ू, आंवला, आलू, टमाटर आदि सब्जी व फलों के साथ ही मसालों की पैकेजिंग सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कोया खरीद कार्य को शीघ्र शुरू करने के लिए इसके न्यूनतम मूल्य में बढ़ोत्तरी की स्वीकृति भी दी गई है।
1516total visits.