डेयरी टुडे नेटवर्क,
देहरादून, 29 दिसंबर 2017,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को देहरादून में आयोजित समारोह में गाय गंगा महिला डेयरी योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को आंचल पशु आहार का रेट कम करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि दु्ग्ध समितियों से जुड़े काश्तकारों को अब आंचल पशु आहार सस्ता मिलेगा। सरकार ने आहार की कीमत 80 रुपये प्रति कुंतल घटा दी है।
किसान भवन रिंग रोड पर उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन हल्द्वानी के वार्षिक सामान्य बैठक के दौरान योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 16 काश्तकारों को गाय लोन के चेक और छह को अपने हाथों से गाय दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पलायन रोकने में इस योजना से काफी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत ने कहा मुख्यमंत्री से दुग्ध संघ भवन बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत की जायेगी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ,राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, दुग्ध फेडरेशन के अध्यक्ष राजबीर सिंह, यूसीएफ के चेयरमेन धनश्याम नौटियाल एवं दुग्ध संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली/लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024, देश में त्योहारी सीजन चल…
View Comments
Ex servicemen Kay liye hai.