उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले में छह लाख पशुओं का होगा टीकाकरण

गैरीगंज(अमेठी), 11 अगस्त 2017,

शासन के आदेश पर पशुओं को गलाघोंटू नामक बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग इन दिनों विशेष टीकाकरण अभियान मेें जुटा है। टीकाकरण के लिए विभाग की ओर से पशुओं को चिह्नित कर सभी ब्लॉकों में पांच-पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेशचंद्र पाठक ने बताया कि बरसात के दिनों में पशुओं में गलाघोंटू बीमारी ज्यादा फैलती है।

गलाघोंटू से बचाने के लिए शुरू हुआ अभियान

पशुओं को गलाघोंटू जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए एक अगस्त से विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 6,15,003 पशुओं (गाय व भैंस) का चिह्नित किया गया है। बताया कि टीकाकरण के लिए ब्लॉक स्तर पर पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी की अगुवाई में पैरामेडिकल स्टॉफ की पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीकाकरण के लिए शासन से 5,82,000 हजार टीके मिले हैं। शेष टीके भी विभाग को जल्द प्राप्त होने की उम्मीद है।

अभियान की जांच को नामित हुए अधिकारी

अभियान के दौरान गठित टीम घर-घर जाकर पशुओं को टीके लगाने के साथ प्रतिदिन इसकी जानकारी विभाग को देगी। टीकाकरण की जांच के लिए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. फकरे आलम के अगुवाई में जांच टीम का गठन किया गया है। टीकाकरण में लापरवाही मिलने में गठित टीम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शिकायत को बना कंट्रोल रूम

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश पाठक ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए प्राप्त शिकायत को रजिस्टर में अंकित करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि कहीं पर भी टीम के नहीं पहुंचने तथा मुंहपका व खुरपका फैलने की शिकायत विभाग के कंट्रोल रूम नंबर पर शिकायत की जा सकती है।
साभार-अमर उजाला

1062total visits.

2 thoughts on “उत्तर प्रदेश: अमेठी जिले में छह लाख पशुओं का होगा टीकाकरण”

  1. सर
    हम अपना डरी फॉर्म बनावा चुके है।
    पशू लेने के लिये लोन कहा से मिलेगा।
    कृपया करके मदद करे।
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें