डेयरी टुुडे नेटवर्क,
जालंधर, 27 सितंबर 2017,
दोआबा को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर लिमिटेड के वेरका मिल्क प्लांट का 32वां वार्षिक समारोह चेयरमैन हरपाल सिंह धनोआ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में दुग्ध उत्पादक सहकारी सभाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
समारोह के दौरान चेयरमैन हरपाल सिंह धनोआ ने कहा कि वेरका मिल्क प्लांट जालंधर ने वर्ष 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। चेयरमैन ने बताया कि जालंधर की दूध उत्पाद संस्था पहले, कपूरथला दूसरे व नवांशहर तीसरे स्थान रही। तीनों को चेक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जनरल मैनेजर बीआर मदान, राज कुमार, संजीव अत्री, संतोख लाल, शिव राम सैनी, परमजीत सिंह, रामेश्वर सिंह, राम तीरक, ज्ञान सिंह, गुरनाम सिंह, उजमेल सिंह, गु¨रदर सिंह, मोहन सिंह, गुरदीप सिंह, सु¨रदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।
(साभार-दैनिक जागरण)
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 6 नवंबर 2024, आज हम आपको अहमदाबाद के रहने वाले…
डेयरी टुडे नेटवर्क, करनाल, 5 नवंबर 2024, हरियाणा के करनाल के प्रगतिशील डेयरी किसान गुरमेश…