टीम इंडिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज की अंतिम मैच जीत कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। मैच में कप्तान कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाए हैं। अपनी इस पारी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
कोहली अपने वनडे करियर में इस पारी के साथ 28 शतक जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया है। कोहली ने महज 102 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। कप्तान कोहली को मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अजिंक्य रहाणे को सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। कोहली ने इस पारी के साथ ही चेज करते हुए 18 शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक लगाए थे।इसके अलावा श्रीलंका के दिलशान और क्रिस गेल के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 11-11 शतक मारने का रिकॉर्ड दर्ज है।
विराट कोहली और मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में आठ विकेट से भारत ने हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। कोहली और दिनेश कार्तिक की नाबाद जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 39 रनों का योगदान दिया।
वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 205 रन बनाया। जवाब में टीम इंडिया ने 36.5 ओवर में 2 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली 115 बॉल में 104 और दिनेश कार्तिक 52 बॉल में 50 रन बनाए। विराट ने करियर का 28वां शतक लगाया। अजिंक्य रहाणे ने 51 बॉल में 39 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। शिखर धवन 4 रन बनाए।
451total visits.