डेयरी टुडे नेटवर्क,
बरेली, 31 मई 2020,
वर्ल्ड मिल्क डे ( #World Milk Day ) के अवसर पर देश-विदेश के तमाम डेयरी एवं पशुपालन से जुड़े तमाम संस्थान और डेयरी कंपनियां अपनी तरफ से अभियान चला रही हैं। बरेली का इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (Indian Veterinary Research Institute) भी इस अवसर पर चार दिन का जागरूकता अभियान चला रहा है। अभियान के प्रभारी और IVRI में एक्सटेंशन एजुकेशन डिवीजन के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश चंद्र ने बताया कि उनके संस्थान की तरफ से हर साल की भांति इस साल भी विश्व दुग्ध दिवस (1 जून) के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
#WorldMilkDay kick started today@#ICAR–#IndianVeterinaryResearchInstitute by distributing milk packs to poor women,children & labourers in Bareilly city. #EnjoyDairy @FIL_IDF @GlobalDairyP @WorldMilkDay @Dept_of_AHD pic.twitter.com/XVzc6E2lHc
— Mahesh Chander (@MaheshIVRI) May 29, 2020
उन्होंने बताया कि 29 मई से 1 जून तक संस्थान द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर बड़ी संख्या में लोगों को दूध ( Milk ) और डेयरी प्रोडक्ट्स ( Dairy Products ) के लाभ के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर संस्थान के डेयरी फार्म का दूध तमाम बस्तियों, अनाथालयों और कुष्ठ आश्रम आदि में बांटा जा रहा है।
Milk is an affordable source of essential nutrients. Two of the nutrients found in dairy, vitamin A and protein, are essential for a healthy immune function. #WorldMilkDay #EnjoyDairy #HealthForAll Distributed packed milk to women, children & old from poor households in Bareilly pic.twitter.com/X5vKN4GHVz
— Mahesh Chander (@MaheshIVRI) May 29, 2020
Eating a balanced diet with a variety of foods, including dairy, is important to get essential nutrients for a healthy immune function. #WorldMilkDay #EnjoyDairy #HealthForAll @FIL_IDF @GlobalDairyP @Dept_of_AHD pic.twitter.com/yfdJrwghDR
— Mahesh Chander (@MaheshIVRI) May 29, 2020
डॉ. महेश चंद्र ने बताया कि संस्थान की तरफ के कुल 650 लीटर दूध बांटने का लक्ष्य है। इसमें 29 मई से प्रतिदिन 150 लीटर दूध लोगों में बांटा जा रहा है। 31 मई को भी करीब 300 परिवारों में दूध और छाछ के पैकेट वितरित किए गए।
Day2: IVRIANs distributing milk among women & children from weaker sections of society in Bareilly as a part of #EnjoyDairy & #WorldMilkDay @FIL_IDF @Dept_of_AHD @GlobalDairyP pic.twitter.com/4TeWok5YLM
— Mahesh Chander (@MaheshIVRI) May 30, 2020
डॉ. महेश चंद्र ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से इस बार सीमित स्थानों पर ही जागरूता अभियान चलाया जा सका है। लेकिन जिन जगहों पर भी संस्थान की टीम पहुंची, वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की उपयोगिता के बारे में भी बताया जा रहा है।
#EnjoyDairy day3: Milk packets & milk products were gifted to women & children from poor households. @FIL_IDF @Dept_of_AHD @WorldMilkDay @GlobalDairyP pic.twitter.com/ungpQNEsbf
— Mahesh Chander (@MaheshIVRI) May 31, 2020
Note:– कृपया इस खबर को अपने दोस्तों और डेयरी बिजनेस, Dairy Farm व एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ शेयर जरूर करें..साथ ही डेयरी और कृषि क्षेत्र की हर हलचल से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/DAIRYTODAY/ पर लाइक अवश्य करें। हमें Twiter @DairyTodayIn पर Follow करें।
977total visits.