नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क,
नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2023,
आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के सहयोग से पशुपालन और डेयरी विभाग ने आज (29 अप्रैल, 2023) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विश्व पशु चिकित्सा दिवस-2023 का आयोजन किया। पशु और मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी में पशु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका को सम्मानित करने और उसे स्वीकारने पर आधारित था। वर्ष 2023 के लिए विश्व पशु चिकित्सा दिवस की थीम “पशु चिकित्सा व्यवसाय में विविधता, समानता और समावेशिता को बढ़ावा देना” है।
Shri @PRupala, Hon'ble Minister of @Min_FAHD, launched the Veterinary Council of India portal and released the draft of Minimum Standards of Veterinary Practice Regulations, 2023 on #WorldVeterinaryDay.#VeterinaryDay #AnimalHealth #AnimalWealth pic.twitter.com/kK7OpSMFs7
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 29, 2023
इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि थे। इस दौरान मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार और और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (वीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने सभा को संबोधित किया और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में भारत के पशुधन क्षेत्र का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पशुपालन को अधिक कुशल और दीर्घकालिक बनाना है। इस क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को संशोधित और पुनर्गठित किया गया है। यह मंत्रालय इस क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से आए पशु चिकित्सकों की भागीदारी और विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करने की दिशा में पशु चिकित्सकों की भूमिका की प्रशंसा की। श्री परषोत्तम रूपाला ने पशु चिकित्सा परिषद का पोर्टल, एमएसवीपीआर, 2023 का मसौदा और उत्कृष्ट पशु चिकित्सकों की सूची जारी की।
Shri @PRupala, Hon'ble Minister of @Min_FAHD, during the #WorldVeterinaryDay celebration, addressed the gathering & spoke about the importance of sustainable livestock farming, and acknowledged the role of veterinarians in the effective implementation of schemes & programmes. pic.twitter.com/rTvgYtKumr
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) April 29, 2023
डॉ. संजीव कुमार बालियान ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारत के पशु चिकित्सकों की भूमिका का रेखांकित किया। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने विभिन्न राज्यों से कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों और पशु चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत किया और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद द्वारा किए गए कार्यों और हाल ही में शुरू किए गए विभिन्न नवीन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
Department of Animal Husbandry and Dairying in close collaboration with Veterinary Council of India celebrates #WorldVeterinaryDay 2023 as part of #AzadiKaAmritMahotsav
Union Minister Parshottam Rupala launches VCI portal, releases draft MSVPR, 2023, and a list of outstanding… pic.twitter.com/Qwju38yDBm
— PIB India (@PIB_India) April 29, 2023
इस दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 1500 पशु चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया। 75 पशु चिकित्सकों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वन हेल्थ, वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन के लिए पशु चिकित्सा हस्तक्षेप और भारतीय सेना में पशु चिकित्सकों की भूमिका पर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए।
World Veterinary Day https://t.co/UKIbk20CCx
— Parshottam Rupala (@PRupala) April 29, 2023
पशु चिकित्सा परिषद के सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों और पशु चिकित्सा अधिकारियों को धन्यवाद दिया और सफल आयोजन के लिए विभाग को शुभकामनाएं दीं।
982total visits.