यूपी के 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी योगी सरकार की केसरिया बसें, 13 लाख आबादी को मिलेगा फायदा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 11 अक्टूबर 2017,

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब भगवा रंग की बसें दौड़ेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। ये 50 बसें राज्य के 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी, जिससे लगभग 13 लाख लोगों को फायदा होगा।

लखनऊ में सीएम आवास पांच कालीदास मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने संकल्प बस सेवा नाम से इन बसों को शुरू किया। जो बसें अभी परिवहन विभाग चला रहा है उनकी अपेक्षा इन बसों का किराया 30 फीसदी तक कम होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी 50 बसों को शुरू किया जा रहा है जल्द ही और बसे इस बेड़े में जोड़ी जाएंगी और प्रदेश के सभी गांव जिला मुख्यालय से जोड़े जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र की 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि पहले से बिगड़ी हुई व्यवस्था को खत्म करने का काम परिवहन विभाग ने किया है। पहले डग्गामार बसें चलती थीं उनको रोका गया। अच्छी बसों के लिए अच्छी सड़कें चाहिए इसलिए सरकार अब शहीदों की याद में ग्राम्य विकास विभाग गौरव मार्ग का निर्माण करेगा। इन मार्गों पर परिवहन विभाग की बसें चलेंगी तो शहरों से गांव के लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।

योगी ने कहा कि परिवहन विभाग को उसके आय के श्रोत बढ़ाने होंगे, तभी लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा। बिना आय के स्त्रोत को बढ़ाए यह काम संभव नहीं हो पाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 9000 गांवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य है सरकार का गरीबों की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन कर रही है।

329total visits.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें