यूपी के 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी योगी सरकार की केसरिया बसें, 13 लाख आबादी को मिलेगा फायदा

डेयरी टुडे नेटवर्क,
लखनऊ, 11 अक्टूबर 2017,

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब भगवा रंग की बसें दौड़ेंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया। ये 50 बसें राज्य के 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी, जिससे लगभग 13 लाख लोगों को फायदा होगा।

लखनऊ में सीएम आवास पांच कालीदास मार्ग में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने संकल्प बस सेवा नाम से इन बसों को शुरू किया। जो बसें अभी परिवहन विभाग चला रहा है उनकी अपेक्षा इन बसों का किराया 30 फीसदी तक कम होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अभी 50 बसों को शुरू किया जा रहा है जल्द ही और बसे इस बेड़े में जोड़ी जाएंगी और प्रदेश के सभी गांव जिला मुख्यालय से जोड़े जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र की 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि पहले से बिगड़ी हुई व्यवस्था को खत्म करने का काम परिवहन विभाग ने किया है। पहले डग्गामार बसें चलती थीं उनको रोका गया। अच्छी बसों के लिए अच्छी सड़कें चाहिए इसलिए सरकार अब शहीदों की याद में ग्राम्य विकास विभाग गौरव मार्ग का निर्माण करेगा। इन मार्गों पर परिवहन विभाग की बसें चलेंगी तो शहरों से गांव के लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।

योगी ने कहा कि परिवहन विभाग को उसके आय के श्रोत बढ़ाने होंगे, तभी लोगों को बेहतर सुविधा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक बस स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा। बिना आय के स्त्रोत को बढ़ाए यह काम संभव नहीं हो पाएगा। इस मौके पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 9000 गांवों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य है सरकार का गरीबों की सुविधा के लिए इन बसों का संचालन कर रही है।

Editor

Recent Posts

डेयरी स्टार्टअप Doodhvale फार्म्स ने निवेशकों से जुटाए 25 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने में होगा इस्तेमाल

डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…

4 weeks ago

दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च हुआ Nandini Milk, मदर डेयरी और अमूल को मिलेगी टक्कर

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…

4 weeks ago

दिल्ली में AMUL और Mother Dairy के सामने चुनौती खड़ी करेगी कर्नाटक की नंदिनी डेयरी

नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…

1 month ago

पंजाब सरकार डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए जल्द लेकर आएगी नई परियोजना

डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…

1 month ago