लखनऊ, 15 जुलाई 2017।
यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद एनआईए ने शनिवार को एक सपा विधायक सहित कुल पांच लोगों से इस संबंध में पूछताछ की है. इनमें चार सफाईकर्मी हैं. पूछताछ में सपा विधायक मनोज पांडे ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है. इस बीच एटीएस ने 11 और 12 जुलाई की सीसीटीवी को फुटेज को सुरक्षित रख लिया है और आगे की जांच जारी है. विधानसभा में आईजी एटीएस, एसएसपी एटीएस समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि शुक्रवार को खतरनाक विस्फोटक का पता चला. इसकी गुत्थी सुलझती इससे पहले शनिवार को फिर संदिग्ध पाउडर से हड़कंप मच गया. हैरानी ये है कि हाई सुरक्षा जोन में सीसीटीवी कैमरे भी आंखें मूंदे नजर आए. हालांकी एनआईए जांच में जुटी है और सुस्त पड़ी क्वीक रिस्पॉस टीम मॉक ड्रिल में जुटी है. वहीं इन सबके बीच जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना महसूद अजहर का ऑडियो संदेश जारी हुआ है, जिसमें उनसे पीएम मोदी और सीएम योगी पर जहर उगला है निशाना बनाने की बात कही है.
विधानसभा के बाहर एक मॉक ड्रिल हुआ. जिसमें आपात हालात से निपटने के लिए पुलिस की तैयारी का जायजा लिया गया. आग लगने की हालत में या किसी और हादसे के बाद के हालात को काबू करने की तैयारी के लिए ये मॉक ड्रिल किया गया.
विधानसभा में मिला संदिग्ध पाउडर
वहीं एटीएस और एनआईए को जांच के दौरान पाउडर मिला. पाउडर को जांच के लिए भेजा गया है. जांच कर रही यूपी एटीएस और एनआईए की टीम को शुक्रवार रात तलाशी के दौरान ये पाउडर मिला है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये विस्फोटक है या नहीं, जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है. जहां विस्फोटक मिलने के बाद सुरक्षा की पोल की परते एक के बाद एक खुलती जा रही हैं. मामले की जांच कर रही टीम को विधानसभा के अंदर लगे कई कैमरे खराब मिले हैं. वहीं सीसीटीवी की निगरानी के तरीके भी अब सवालों के घेरे में हैं.
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 26 नवंबर 2024, हर साल 26 नवंबर को…
डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 22 नवंबर 2024, डेयरी स्टार्टअप दूधवाले फार्म्स ने कारोबार बढ़ाने…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 21 नवंबर 2024, दिल्ली-एनसीआर के बाजार में कर्नाटक…
नवीन अग्रवाल, डेयरी टुडे नेटवर्क, नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024, कर्नाटक का नंदिनी मिल्क ब्रांड…
डेयरी टुडे नेटवर्क, चंडीगढ़, 19 नवंबर 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में डेयरी…