योगी सरकार की गोपालक योजना पर असमंजस

BY नवीन अग्रवाल
लखनऊ/नोएडा, 16 जुलाई 2017,

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की पशुपालन व दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई गोपालक योजना कागजों में ही सिमटकर रह गई है। अभी तक शासन ने इसके लिए न तो लक्ष्य निर्धारित किया है और न ही कोई बजट। इसके चलते तमाम गोपालक योजना का लाभ पाने के लिए पशुपालन विभाग में चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

कामधेनु की जगह गोपालक योजना शुरू की गई

प्रदेश में सपा शासनकाल में राष्ट्रीय कामधेनु डेयरी विकास योजना के तहत कामधेनु डेयरी, मिनी कामधेनु डेयरी व माइक्रो कामधेनु डेयरी योजना लागू की गई थी, जिसमें तमाम पशुपालक आज भी उन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोपालक योजना लांच की गई थी, जिसमें दस दुधारू गाय-भैंस की प्रदेश में पांच हजार इकाई स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था। एक इकाई की योजना लागत नौ लाख रुपये निर्धारित करते हुए 1.80 लाख रुपये लाभार्थी तथा शेष 7.20 लाख रुपये लोन के रूप में बैंक से दिए जाने थे। निर्धारित 8 माह में डेयरी लगाने पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जाना था। बैंक लोन पर प्रति वर्ष 40 हजार रुपये (5 वर्ष तक) का अनुदान पशुपालन विभाग को देना था।

योजना शुरू नहीं होने से किसान परेशान
null
लेकिन अभी तक गोपालक योजना लागू न होने से किसान बेहद परेशान हैं। इसके लिए वह पशुपालन विभाग में चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि शासन ने इस योजना के लिए न तो लक्ष्य दिया है और न ही किसी प्रकार का फंड ही जारी किया है। पशुपालन विभाग के अफसरों का कहना है कि उन्हें गोपालक योजना के संबंध में दिशा निर्देश जरूर मिले हैं लेकिन अभी तक इस योजना में न तो लक्ष्य मिला है और न हीं कोई दिशा निर्देश। इसके चलते पशुपालकों को सिर्फ योजना की जानकारी दी जा रही है। जैसे ही शासन से दिशा निर्देश मिलेंगे, उसी के अनुरूप पशुपालकों के आवेदन लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।


कामधेनु योजना की सुध क्यों नहीं ले रही सरकार?

null
नवनीत महेश्वरी,संस्थापक,

कामधेनु डेयरी वेलफेयर एसोसिएशन,यूपी

वहीं कामधेनु योजना में फंसे लोग योगी सरकार के इस रवैये से खासे परेशान हैं। कामधेनु योजना के तहत प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा डेयरियां संचालित हो रही हैं और बडी संख्या में युवा और पेशेवर लोग इस योजना में अपनी रकम फंसाए हुए हैं। यूपी कामधेनु डेयरी फार्मर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक नवनीत महेश्वरी का कहना है कि ये समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार प्रदेश में दुग्ध का उत्पादन बढाना चाहती है या फिर पिछली सरकार की योजनाओं को जानबूझ कर बंद कर बदला लेना चाहती है। महेश्वरी के मुताबिक सरकार यदि दुग्ध उत्पादन को बढाने को लेकर गंभीर है तो नई योजना लाने के बजाए उसे पूर्व में चल रही कामधेनु योजना को ही अच्छी तरह से संचालित करना चाहिए और इस योजना के तहत डेयरियां लगाने वाले हजारों लोगों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए।

15637total visits.

38 thoughts on “योगी सरकार की गोपालक योजना पर असमंजस”

  1. Sir please mujhe bhi intjar h gopalak yojna ka kyu ki Mai ek post graduate kar ke berojgar baitha hu is yojana ka intjar kar rha hu ye Mera no h9565852270

  2. Sir यूपी में कब से शुरू होगा पशुपालन Yojana Kaise Maloom hoga Ki Yojana chalu ho gayi batane ka kast kare dhanyavad

  3. अभी गोपालक योजना में कुछ भी नहीं हुआ है, डेयरी के विकास को लेकर यूपी में अभी कुछ नहीं हो रहा है, सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है…

  4. Sir hame bhi intjar h gopalak yojana ks . Taking Jo berojgar yuwa h unako rojgar mil sake. Thank you

  5. गोपालक योजना को तो प्राथमिकता देनी चाहिये योगीजीको ।

    1. महावीर जी अभी गोपालक योजना में कुछ भी नहीं हुआ है, डेयरी के विकास को लेकर यूपी में अभी कुछ नहीं हो रहा है, सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है…

    1. अभी तक योगी सरकार ने इस योजना की शुरुआत ही नहीं की है, सिर्फ ऐलान किया है

  6. sir mai gaye and bhayes palan chahat ho abhi fil har mere pass 2 bhayes hai mai our bhayes gaye palana chahta ho per financially problem hai to kay sir mere ko loan mil sakat hai around 10 lakh taki mai apna business badha sake please need your support ..

  7. SIR AB TO DIWALI BHI BEETGAYI KAB AYGE AAP KI GOPALAK YOJNA. AAYGI YA NAHI AAYGI GOPALAK YOJNA. PLEASE JALDI BATAYE.

    1. जब योजना आ जाएगी तो हम अपनी वेबसाइट पर खबर प्रकाशित करेंगे, जल्द लांच होने वाली है गोपालक योजना, धन्यवाद

    1. आनंद जी, हमारे पास जो खबर है उसके मुताबिक नवरात्र के बाद गोपालक योजना शुरू होने की उम्मीद है, इसकी गाइडलाइन्स तैयार हो चुकी हैं, डेयरी टुडे जल्द ही इसके बारे में विस्तार से खबर प्रकाशित करेगी, आप इसी तरह हमारी खबरों को पढ़ते रहिए, धन्यवाद, -संपादक

  8. ये सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, जमीन पर कुछ नहीं कर रही है, जब कामधेनु योजना चल रही है तो फिर गोपालक योजना लाने का क्या मतलब है। गाय के इतन बडे सेवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को कामधेनु डेयरियां चलाने वालों की समस्याओं को खत्म करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय खबरें