लखनऊ, 12 जुलाई 2017
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। बजट में खेती किसानी के लिए काफी कुछ है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं दुग्ध विकास और पशुपालन के लिए बजट में क्या है।
बजट पीसीडीएफ यानी प्रादेशिक कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अन्तर्गत प्रदेश में 10 डेयरी प्लांटों की स्थापना तथा 04 डेयरी प्लांटों के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए 134 करोड़ 10 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। साथ ही कानपुर में निर्माणाधीन नवीन ग्रीन फील्ड मिल्क पाउडर प्लाण्ट को पूरा करने के लिए 35 करोड़ 70 लाख रुपए का इंतजाम किया गया है। बजट में प्रदेश के दुग्ध संघों को सुदृढ़ तथा पुनर्जीवित किए जाने के लिए 57 करोड़ 25 लाख रुपए का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही गोशालाओं में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए गोसेवा आयोग को अनुदान के लिए 15 करोड़ 16 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है।
1072total visits.
सर हम भी सरकार की सहायता से गाय माता की सेवा करना चाहते है गौशाला खोलना चाहते है अपने घर पर ही